वीडियो बनाते हुए पकड़ा शिक्षक, छात्राओं की पिटाई, किया पुलिस के हवाले

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

शुक्रवार को जनपद के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के स्टेशन रोड पर उस समय हंगामा मच गया जब स्कूल जा रही छात्राओं ने एक निजी शिक्षक को उनका वीडियो बनाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद। शुक्रवार को जनपद के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के स्टेशन रोड पर उस समय हंगामा मच गया जब स्कूल जा रही छात्राओं ने एक निजी शिक्षक को उनका वीडियो बनाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। छात्राओं ने उसे घेरकर पीटा और बाद में स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस के हवाले कर दिया।

जानकारी करने पर बताया गया कि यह घटना स्टेशन रोड स्थित नसिया जी धर्मशाला के पास हुई। छात्राओं ने जब शिक्षक के हाथ में मोबाइल देखा और उसे वीडियो बनाते पकड़ा तो वे भड़क उठीं। उन्होंने तुरंत उसे घेर लिया और पिटाई शुरू कर दी। आसपास के दुकानदार और राहगीर भी मौके पर जमा हो गए, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

छात्राओं ने जब शिक्षक से वीडियो बनाने का कारण पूछा तो वह कोई जवाब नहीं दे सका। मोबाइल की जांच करने पर उसमें छात्राओं के वीडियो मिले, जिसके बाद हंगामा और बढ़ गया। स्थानीय लोगों ने आरोपी शिक्षक को पकड़कर पुलिस को सूचना दी।

कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले गई। कोतवाली इंस्पेक्टर अनुज कुमार ने बताया कि फिलहाल किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है और शिक्षक से पूछताछ जारी है। तहरीर मिलने पर कार्यवाही अवश्य की जाएगी। 

Read More रोडवेज बस और ऑटो की आमने-सामने भिड़ंत, चालक घायल

संबंधित समाचार