सिरसागंज में पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश घायल, एक गिरफ्तार 

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

तीन तमंचे, चोरी की कार-मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद (रामपाल चौधरी)। मंगलवार को सोथरा रोड नगला राई मोड़ पर सिरसागंज पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें दो शातिर बदमाश मोहसिन उर्फ मोसीम और साहिल उर्फ रफीक के पैर में गोली लगने से वे घायल हो गए, जबकि उनका तीसरा साथी कमल मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने मौके से तीन अवैध तमंचे, पांच जिंदा और पांच खोखा कारतूस, एक चोरी की मोटरसाइकिल, क्विड कार, छह एंड्रॉयड मोबाइल फोन और जनसेवा केंद्र से लूटे गए 20 हजार रुपये में से शेष 5400 रुपये बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार, थाना सिरसागंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में दर्ज मुकदमे में वांछित बदमाश मैनपुरी की ओर से सिरसागंज की तरफ आ रहे हैं।

इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर चेकिंग शुरू की। इसी दौरान एक कार और मोटरसाइकिल आते दिखाई दी। पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो बदमाशों ने भागने का प्रयास किया और पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश मोहसिन और साहिल के पैर में गोली लगी, जिन्हें गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीसरे आरोपी कमल को मौके से दबोच लिया गया। पुलिस के अनुसार, घायल बदमाश कई गंभीर वारदातों में शामिल रहे हैं और इनकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों पर अंकुश लगेगा।

संबंधित समाचार