हाईवे पर बाइक सवार दंपति से अज्ञात बदमाशों ने की लूट, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
जनपद के थाना मक्खनपुर इलाके में मुख्य हाइवे पर रूपसपुर के समीप नगला मानसिंह मोड़ के सामने बाइक सवार दंपति से अज्ञात बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया।
नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद। जनपद के थाना मक्खनपुर इलाके में मुख्य हाइवे पर रूपसपुर के समीप नगला मानसिंह मोड़ के सामने बाइक सवार दंपति से अज्ञात बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।मिली जानकारी के अनुसार दीपचंद पुत्र बंगाली बाबू निवासी कुरी कूपा थाना लाइन पार फिरोजाबाद अपनी पत्नी चांदनी के साथ ससुराल नवा टेढ़ा थाना घिरोर जनपद मैनपुरी से वापस आ रहा था।
तभी मक्खनपुर थाना क्षेत्र के रूपसपुर के निकट बाइक सवार बदमाशों ने उनकी बाइक रुकवाकर पर्स लूट लिया। पर्स में रखी सोने की मंगलसूत्र, मोबाइल फोन और लॉकर की चाबियां लगभग 1200 रुपये ले गए।लूट का शिकार हुए शिक्षा विभाग में अध्यापक बताए जा रहे हैं। सूचना पर थाना पुलिस के साथ क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद अरुण कुमार चौरसिया और एएसपी अनुज कुमार चौधरी भी मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है।फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है और पीड़ित दंपति की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

