बाइक में टक्कर मारने का विरोध करने पर लगा दी पिटाई, चार पर केस दर्ज
थाना क्षेत्र के विठवारा रोड पर कार सवार चार लोगों ने बाइक सवार चार लोगों की जमकर पिटाई लगा दी।
नेशनल एक्सप्रेस, जसराना (छुट्टन खान)। थाना क्षेत्र के विठवारा रोड पर कार सवार चार लोगों ने बाइक सवार चार लोगों की जमकर पिटाई लगा दी। पिटाई लगने से चारों लोग बेहोश हो गए। बेहोशी की हालत में मिलने पर परिजनों ने चार लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली में तहरीर देते हुए विवेक कुमार ने बताया उसका भाई अजीत कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी आजमपुर सिलौटा अपने दोस्त देवेन्द्र पुत्र श्रीनिवास के साथ 22.10.2025 की सायं पटीकरा पुल के पास मौजूद एक ढावा पर खाना खाने गया था। देर रात्रि तक नहीं लौटने पर मैंने एवं परिजनों ने दोनों की खोजबीन की।
खोजबीन के दौरान एटा शिकोहाबाद मार्ग से बिठवारा की तरफ जाने वाले मार्ग पर पीपल के पेड़ के पास दोनों बेहोशी की हालत में पडे मिले। दोनों को उपचार के लिए लेकर गए। होश में आने पर दोनों ने अपने साथ हुई घटना के बारे में जानकारी दी। दोनों ने बताया कि रात्रि में करीब आठ बजे खाना खाकर वह बाइक से लौट रहे थे।
इसी दौरान विठवारा मार्ग पर कार ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने पर दोनों नीचे गिर गए। हम दोनों ने टक्कर मारने का विरोध किया तो कार में मौजूद मोनू उर्फ भोला व बाॅबी पुत्रगण उमेश चन्द्र व सत्यम व उज्जवल पुत्रगण हेमेन्द्र सिंह निवासीगण खुदादादपुर थाना जसराना ने लात घूंसों से मारपीट करना शुरु कर दिया।
उक्त लोगों ने लूट के इरादे से पीछे से टक्कर मारी थी तथा पडौसी गांव के होने के नाते से हमारे साथ काफी मारपीट की। मोनू एवं सत्यम के हाथों में तमंचा थे। तमंचा की बट से मेरे चोट लगी है।
मारपीट के दौरान बेहोश होने पर चारों मरणासन्न अवस्था में छोडकर भाग गए। उक्त लोगों ने कहा कि अगर किसी को बताया और कोई कार्रवाई की तो जान से मार देंगे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

