मीरपुर ग्रामसभा में खराब मोटर दुरुस्त, पांच दिन बाद शुरू हुई पानी की सप्लाई — ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, गोरखपुर (अशोक लोहिया)। सदर तहसील क्षेत्र के जंगल कौड़िया ब्लॉक अंतर्गत मीरपुर ग्रामसभा में पिछले पांच दिनों से चल रहे पेयजल संकट पर आखिरकार विभाग ने कार्रवाई की है। खबर प्रकाशित होने के बाद जल निगम के अधिकारियों ने त्वरित संज्ञान लेते हुए खराब मोटर को दुरुस्त करा दिया है। इसके बाद गांव में जल आपूर्ति पुनः शुरू हो गई है।
पिछले कई दिनों से मोटर खराब होने के कारण ग्रामीणों को पानी के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लोगों को दूर-दराज से हैंडपंप और निजी स्रोतों से पानी लाना पड़ रहा था। स्थिति ऐसी हो गई थी कि कई घरों को पीने के लिए पानी खरीदना पड़ा।
खबर प्रसारित होने के बाद विभाग ने सक्रियता दिखाई और सोमवार को जल निगम के तकनीकी कर्मचारियों ने गांव पहुंचकर मोटर की मरम्मत कराई। मरम्मत पूरी होते ही जल आपूर्ति बहाल कर दी गई।
ग्रामवासियों ने राहत की सांस लेते हुए पत्रकारों और विभागीय अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने कहा कि मीडिया में खबर आने के बाद ही विभाग हरकत में आया और तत्काल कार्रवाई की।
स्थानीय ग्रामवासियों ने आशा जताई कि भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा उत्पन्न न हो, इसके लिए जल निगम नियमित रूप से मोटर और सप्लाई सिस्टम की निगरानी करता रहेगा।

