विराट कवि सम्मेलन के साथ दो दिवसीय जैन मेले का भव्य समापन

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

जैन समाज द्वारा आयोजित दो दिवसीय मेला समारोह का समापन बुधवार रात एक विराट कवि सम्मेलन के साथ भव्यता से हुआ।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो (टूंडला)। जैन समाज द्वारा आयोजित दो दिवसीय मेला समारोह का समापन बुधवार रात एक विराट कवि सम्मेलन के साथ भव्यता से हुआ। यह आयोजन 3 और 4 अक्टूबर को बड़े हर्षोल्लास और सांस्कृतिक गरिमा के साथ संपन्न हुआ।देशभर से आए सुप्रसिद्ध कवियों ने अपनी ओजस्वी, हास्य और वीर रस से भरी कविताओं के माध्यम से श्रोताओं को पूरी रात बांधे रखा।

कार्यक्रम का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष चौधरी भंवर सिंह ठेकेदार ने फीता काटकर किया। मेला कमेटी अध्यक्ष रोहित जैन ने मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष असीजा का पुष्पमाला, शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इसके साथ ही टूंडला विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर, जिलाध्यक्ष फिरोजाबाद उदय प्रताप सिंह, और ईओ टूंडला आशुतोष त्रिपाठी सहित अन्य अतिथियों का भी समिति की ओर से सम्मान किया गया।

कार्यक्रम की सबसे आकर्षक प्रस्तुति रही 6 वर्षीय बाल कवियत्री शालिनी जैन (दिल्ली) की कविताएं। उनकी मासूम आवाज़ और आत्मविश्वास से भरी प्रस्तुति ने हर दिल को छू लिया। उनकी कविताओं पर पंडाल तालियों की गूंज से बार-बार गूंज उठा।

देशभर से आए गौरी मिश्रा (नैनीताल), वंदना शुक्ला, लक्ष्मण नेपाल, शरीफ भारतीय, डॉ. अभय निर्भीक, अर्जुन अल्हड़, और सुबोध सुलभ जैसे प्रतिष्ठित कवियों ने ओज, हास्य, शृंगार और राष्ट्रभक्ति से भरी कविताओं के माध्यम से वातावरण को भावनाओं से सराबोर कर दिया।

Read More मंडल स्तरीय 53वीं बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का चित्रगुप्त इंटर कॉलेज में शुभारंभ

मंच संचालन राव अजात शत्रु ने अपने खास अंदाज़ में किया, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम को ऊर्जा और रोचकता से भरपूर बनाए रखा। आयोजन में जसवीर प्रसाद जैन, पाण्डेय जयंत जैन, डॉ. संजीव जैन, अरविंद जैन, सर्वेश जैन, अभिषेक जैन, मयंक जैन, हिमांशु जैन, सचिन जैन कोल्ड सहित समस्त जैन समाज का सक्रिय सहयोग रहा।

Read More फिरोजाबाद: दिल्ली–हावड़ा रूट पर ट्रेन की चपेट में दो युवकों की मौत

 

Read More चेकिंग अभियान में 10 अवैध वेंडर धराए, आरपीएफ के सुपुर्द

 

संबंधित समाचार