हाईवे पर दिल दहला देने वाला हादसा, एक की मौत, तीन घायल

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

बुधवार सुबह करीब 9:30 बजे NH 19 हाईवे के बन्ना कट पर तेज रफ्तार से आ रही दो मोटरसाइकिलों में आमने-सामने की टक्कर हो गई।

नेशनल एक्सप्रेस, टुंडला (रामपाल चौधरी)। बुधवार सुबह करीब 9:30 बजे NH 19 हाईवे के बन्ना कट पर तेज रफ्तार से आ रही दो मोटरसाइकिलों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। मोटरसाइकिल संख्या यूपी 83 बीयू 0986 पर सवार आकाश पुत्र अशोक निवासी नगला सिंगल जिला हाथरस, हरी बाबू पुत्र पोप सिंह निवासी पड़ा कुआ टूंडला व अभिषेक पुत्र अशोक कुमार निवासी पावह थाना सिंघोली तथा दूसरी मोटरसाइकिल यूपी 83 एजे 3926 पर सवार राजाराम बघेल पुत्र मक्खनलाल निवासी कोटकी थाना पचौखरा जिला फिरोजाबाद (उम्र 51 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पीसी 06 द्वारा सभी घायलों को तत्काल एफएच मेडिकल अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ डॉक्टरों ने राजाराम बघेल को मृत घोषित कर दिया। शव को एम्बुलेंस से मोर्चरी भेज दिया गया है। दोनों मोटरसाइकिलों को हटवाकर चौकी एफएच पर खड़ा कराया गया है।

संबंधित समाचार