अमेरिका एक टैरिफ लगाएगा, तो हम दस नए देशों में रास्ते खोल देंगे : योगी

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

भदोही में 49वाँ अंतर्राष्ट्रीय कालीन मेला

एक देश अमेरिका ने टैरिफ लगाया तो हमने दस अन्य देशों से फ्री ट्रेड एग्रीमेंट का रास्ता पकड़ लिया और आने वाले समय में यही रास्ते हमारे उद्योगों के लिए नये बाज़ार खोल देंगे।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, भदोही (धीरज कुमार)। यूपी के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ ने 49वें अन्तर्राष्ट्रीय कालीन मेला और चौथे कार्पेट एक्सपो का आज़ भदोही में शुभारंभ किया।इस अवसर पर देश विदेश से आये कालीन उद्यमियों और निर्यातकों के साथ गहन संवाद करते हुए कहा कि जब चुनौतियां आतीं हैं तो अपने साथ अवसर भी लाती हैं।

एक देश अमेरिका ने टैरिफ लगाया तो हमने दस अन्य देशों से फ्री ट्रेड एग्रीमेंट का रास्ता पकड़ लिया और आने वाले समय में यही रास्ते हमारे उद्योगों के लिए नये बाज़ार खोल देंगे। मुख्यमंत्री ने भदोही को देश की आर्थिक ताकत का एवं महिला स्वावलम्बन का प्रतीक बताते हुए कहा कि 2014 के पहले यही कालीन उद्योग मृतप्राय हो गया था लेकिन आज़ ये यूपी की पहचान बन गया है। विश्व की सबसे बड़ी कालीन बनाने के लिए गिनीज़ वर्ल्ड रेकार्ड में शामिल रावि पाटोरिया को एवं ज्योति मौर्या को सम्मानित करते हुए, आयोजन में आये विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को ऋण भी स्वीकृत किया।

भदोही, मिर्जापुर वाराणसी को जोड़कर एक नया विशेष कार्पेट डेवलपमेंट रीजन शीघ्र ही बनाये जाने की घोषणा भी मुख्य मन्त्री जी ने की। इस अवसर पर सांसद डॉक्टर विनोद बिन्द, विधायक गण दीनानाथ भाष्कर, विपुल दुबे, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, सी पी सी चेयरमैन कुलदीप, पद्मश्री डॉक्टर रजनीकांत एवं कार्पेट उद्योग से जुड़ी निधि सिंह की अगुआई में दर्जनों महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।

संबंधित समाचार