कार्बाइड पटाखों ने बढ़ाई आंखों की समस्या, विशेषज्ञों ने केंद्र सरकार से प्रतिबंध की मांग की

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. मलय चतुर्वेदी ने बताया कि इस बार पटाखों से जलने के ऐसे मामले सामने आए हैं, जो पहले कभी नहीं देखे गए। कार्बाइड से बने पटाखों में मौजूद रासायनिक पदार्थ आंख की सतह और कॉर्निया को गहराई तक नुकसान पहुंचा रहे हैं।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, कानपुर (डीके सिंह)। दीपावली के बाद कार्बाइड से बने पटाखे अब नेत्र रोग विशेषज्ञों के लिए नई चुनौती बन गए हैं। इन पटाखों से आंखों में ऐसे गंभीर जख्म हो रहे हैं, जिनका इलाज बेहद कठिन साबित हो रहा है। कार्बाइड के कण आंख की कोशिकाओं में जम जा रहे हैं, जिससे मरीजों को स्थायी नुकसान का खतरा बढ़ गया है।

ऑल इंडिया ऑफ्थेल्मिक सोसाइटी ने केंद्र सरकार से कार्बाइड पटाखों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की मांग की है। वहीं यूपी स्टेट ऑफ्थेल्मिक सोसाइटी के विशेषज्ञों ने ऐसे मरीजों के इलाज के लिए नई चिकित्सीय रणनीति तैयार की है।

सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. मलय चतुर्वेदी ने बताया कि इस बार पटाखों से जलने के ऐसे मामले सामने आए हैं, जो पहले कभी नहीं देखे गए। कार्बाइड से बने पटाखों में मौजूद रासायनिक पदार्थ आंख की सतह और कॉर्निया को गहराई तक नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कई मरीज पहले सामान्य इलाज या घरेलू उपचार करवाने लगते हैं, जिससे स्थिति और बिगड़ जाती है। विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की है कि आंखों में किसी भी प्रकार की चोट या जलन होने पर तुरंत नेत्र रोग विशेषज्ञ से संपर्क करें।

डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि कार्बाइड पटाखों से जुड़ी घटनाओं पर अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चिंता जताई जा रही है। यदि इस पर रोक नहीं लगाई गई, तो आने वाले समय में नेत्र रोगों के गंभीर मामले और बढ़ सकते हैं।

Read More BLO सर्वेश सिंह के परिजनों के साथ डीएम से मिलने पहुंचे अखिल भारतीय अंबेडकर संघ के पदाधिकारी

नेत्र विशेषज्ञों की सलाह :

कार्बाइड पटाखों से दूरी बनाए रखें।

Read More जिलाधिकारी ने क्रय केंद्र प्रभारियों के साथ की बैठक, धान खरीद में तेजी लाने के निर्देश

आंखों में जलन या चोट लगने पर तुरंत ठंडे पानी से धोएं और डॉक्टर से संपर्क करें।

Read More अवैध अतिक्रमण को लेकर हिन्दू राष्ट्रीय बजरंग दल ने 4 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

किसी भी घरेलू नुस्खे या साधारण दवा से बचें।

संबंधित समाचार