कानपुर सिटी में नहीं दिखेंगे बिजली के पोल, भूमिगत केबल से सजेगी सड़कों की सुंदरता
केडीए ने 74.74 करोड़ रुपये की लागत से ट्रेंच, सीवर और पाइपलाइन कार्यों के लिए टेंडर जारी किए।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, कानपुर (डीके सिंह)। शहर की बहुप्रतीक्षित न्यू कानपुर सिटी योजना में अब बिजली के पोल और तारों का जाल नहीं दिखेगा। कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) ने इस नई परियोजना में आधुनिक तकनीक अपनाते हुए भूमिगत विद्युत केबल बिछाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए प्रमुख सड़कों के किनारे केबिल ट्रेंच का निर्माण कराया जाएगा, जिनमें बिजली की केबलें डाली जाएंगी और आसपास के भवनों को इन्हीं से विद्युत आपूर्ति दी जाएगी। यह योजना कानपुर शहर की पहली ऐसी परियोजना होगी जिसमें पूरा विद्युत नेटवर्क भूमिगत होगा। इस कदम से न केवल शहर की सूरत बदलेगी, बल्कि सड़क सुरक्षा और रखरखाव में भी सुधार आएगा।
केडीए ने शनिवार को इस योजना से जुड़े सीवर लाइन, पेयजल पाइपलाइन और नालों के निर्माण के लिए भी टेंडर जारी किए हैं। ये कार्य कल्याणपुर-सिंहपुर रोड से लेकर मैनावती मार्ग तक फैले 153 हेक्टेयर क्षेत्र में किए जाएंगे। इन सभी कार्यों की अनुमानित लागत 74.74 करोड़ रुपये है।
टेंडर 24 नवंबर को दोपहर 3 बजे तक जमा किए जा सकेंगे और उसी दिन शाम 4 बजे खोले जाएंगे। इन कार्यों को पूरा करने की समय-सीमा 24 माह तय की गई है।जवाहरपुरम और शताब्दीनगर में भी विकास कार्य तेज़ी से शुरू
केडीए ने जवाहरपुरम आवासीय योजना में दो करोड़ लीटर क्षमता वाले इंटरमीडिएट पंपिंग स्टेशन के निर्माण के लिए भी टेंडर जारी किए हैं। इस परियोजना की लागत 9.35 करोड़ रुपये और समयावधि 18 माह निर्धारित की गई है।वहीं शताब्दीनगर फेज-तीन और चार के बीच 24 मीटर चौड़ी सड़क बनाने के लिए भी 1.68 करोड़ रुपये की लागत से टेंडर जारी किए गए हैं। यह कार्य एक वर्ष में पूरा किया जाएगा।
न्यू कानपुर सिटी योजना शहर के विकास की नई तस्वीर पेश करेगी — आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, भूमिगत केबल और स्वच्छ सड़कों के साथ कानपुर बनेगा स्मार्ट सिटी का नया चेहरा।

