कानपुर में छठ पर्व पर ट्रेनों में भारी भीड़, चादर बांधकर सफर कर रहे यात्री

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

दिल्ली-मुंबई से बिहार और पूर्वांचल जाने वालों की भीड़ से कानपुर सेंट्रल पर अफरातफरी, महिला गिरी प्लेटफॉर्म पर।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, कानपुर (डीके सिंह)। छठ पर्व के चलते दिल्ली और मुंबई से बिहार व पूर्वांचल जाने वाली ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर सीमांचल एक्सप्रेस, जोगबनी एक्सप्रेस, चौरीचौरा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में इतनी भीड़ रही कि यात्रियों को कोच के अंदर पैर रखने तक की जगह नहीं मिली। जनरल और स्लीपर कोच पूरी तरह भरे रहे, यात्री गेट, गैलरी, यहां तक कि शौचालय तक में बैठे नजर आए। कई लोगों ने कोच के अंदर चादर बांधकर सफर किया।

आरपीएफ और जीआरपी को भीड़ नियंत्रित करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। शुक्रवार को जब सीमांचल एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 6 व 7 पर पहुंची, तो भीड़ इतनी थी कि दरवाजे तक नहीं खुल पाए। घर जाने को बेताब यात्रियों ने दरवाजे पीटते हुए अंदर जाने की कोशिश की। यही हाल चौरीचौरा और स्पेशल ट्रेनों का भी रहा।

भीड़ के बीच एक महिला ट्रेन में चढ़ते समय प्लेटफॉर्म पर गिर गई। चौरीचौरा एक्सप्रेस शाम 4:50 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर खड़ी थी, तभी महिला कोच में चढ़ने की कोशिश में धक्का लगने से गिर गई। गनीमत रही कि आसपास के यात्रियों ने समय रहते उसे पकड़ लिया। आरपीएफ कर्मियों ने महिला को सुरक्षित अंदर चढ़ाया।आरपीएफ प्रभारी एस.एन. पाटीदार और जीआरपी प्रभारी निरीक्षक ओमनारायण सिंह ने सुरक्षाबलों के साथ भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लगातार गश्त की।उधर, मध्यप्रदेश के बागेश्वर धाम में लगने वाले दरबार में जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ भी सेंट्रल स्टेशन पर रही, जिससे हालात और भी जटिल हो गए।

डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह ने बताया, “छठ पूजा के कारण दिल्ली और मुंबई से आने वाली तथा बिहार और पूर्वांचल जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ है। नियमित संचालन जारी है, लेकिन भीड़ के कारण कुछ असुविधा हो रही है।” छठ पर्व की उमंग में घर लौटते यात्रियों की भीड़ ने कानपुर सेंट्रल को बना दिया हॉटस्पॉट, प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

Read More नारखी ब्लॉक में एसडीएम ने किया एसआईआर जागरूकता अभियान

संबंधित समाचार