किदवई नगर व्यापार मंडल व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल पुलिस अपर उपायुक्त से मिला
गौशाला चौराहे के आसपास दुकानों में लगातार हो रही चोरी का मामला
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, कानपुर। गौशाला चौराहे के आसपास दुकानों में लगातार हो रही चोरियों के मद्दे नजर किदवई नगर व्यापार मंडल व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल पुलिस अपर उपायुक्त से मिला।
कानपुर व्यापारियों की समस्या को लेकर पुलिस अपर उपायुक्त से किदवई नगर व्यापार मंडल व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ पी सी एस अधिकारी एवं समाजसेवी दिनेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में अपर उपायुक्त पुलिस योगेश कुमार से मिलकर ज्ञापन दिया व व्यापारियों की समस्याओं से व गौशाला चौराहे के पास दुकानों में हो रही लगातार चोरियां से व गौशाला चौराहा, किदवई नगर चौराहे से साइड नंबर वन चौराहे तक लगने वाले जाम से अवगत कराया।
अपर उपायुक्त के द्वारा व्यापारियों को आश्वासन दिया गया की चोरों का जल्द ही खुलासा किया जाएगा एवं जाम से मुक्ति दिलाई जाएगी, प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से किदवई नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष राम जी अग्रवाल, महामंत्री अश्वनी चतुर्वेदी एवंअन्य व्यापारी नेता उपस्थित रहे।

