प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना एवं दलहन मिशन एवं अन्य कृषि विभाग की 42000+ करोड़ रूपए की लाभकारी योजनाओं का किया गया शुभारंभ 

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

जनपद के किसानों द्वारा भारी संख्या में प्रतिभाग किया गया जनपद मुख्यालय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में जिला कृषि अधिकारी डॉ उमेश गुप्ता द्वारा कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी दी।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, कानपुर देहात। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना एवं दलहन मिशन एवं अन्य कृषि विभाग की 42000+ करोड़ रूपए की लाभकारी योजनाओं का किया गया शुभारंभ जिसका सजीव प्रसारण कृषकों तक दिखाने हेतु जनपद के विभिन्न स्तरों पर कार्यक्रम आयोजित कराए गए जनपद स्तर पर विकास भवन सभागार माती मुख्यालय में, विकास खंड स्तर पर सभी विकासखंड मुख्यालय पर राजकीय कृषि भंडारो न्याय पंचायत स्तर, सहकारी समितियां, बीज उर्वरक एवं कृषि रक्षा रसायन विक्रेताओं, पीएम किसान समृद्धि केंद्र आदि स्थानों पर आयोजन का सजीव प्रसारण दिखाया गया।

जनपद के किसानों द्वारा भारी संख्या में प्रतिभाग किया गया जनपद मुख्यालय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में जिला कृषि अधिकारी डॉ उमेश गुप्ता द्वारा कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी दी। साथ ही यह भी अवगत कराया कि शासन से सरसों बीज के 12500 निशुल्क मिनी किट वितरण हेतु प्राप्त हुए जिसे कृषि विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन बुकिंग करके अपने राजकीय कृषि बीज भंडार से पहले और पहले पाओ के आधार पर प्राप्त कर सकते हैं इसी प्रकार चना, मंसूर एवं एवं अन्य दलहन मिनीकिट कृषक भाई कृषि विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कर बुकिंग कर सकते हैं।

सभी राजकीय भंडार राजकीय कृषि बीज भंडारों पर 50% अनुदान पर रवी मौसम के लिए समस्त बीज पास मशीन के माध्यम से प्राप्त किया जा सकते हैं पशुपालन विभाग से प्रभारी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा पशुपालन विभाग से संचालित कृषक हितकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई आयोजित कार्यक्रम में पशुपालन विभाग द्वारा संचालित योजना राष्ट्रीय गोकुल मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को मैत्री प्रमाण पत्र भी वितरित कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में कृषि विभाग के संदीप कुमार वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप ए, जगत सिंह एटीएम अकबरपुर, पशुपालन विभाग के साथी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार