दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज में छात्राओं ने “विकसित भारत क्विज़” में लिया उत्साहपूर्ण सहभाग

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में विकसित भारत के निर्माण के प्रति जागरूकता, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्र निर्माण की भावना को प्रोत्साहित करना रहा।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, कानपुर। दयानंद गर्ल्स पी.जी. कॉलेज, कानपुर की छात्राओं ने “विकसित भारत युवा लीडर्स डायलॉग (VBYD-2026)” अभियान के अंतर्गत आयोजित “विकसित भारत क्विज़” में उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह पंजीकरण कार्यक्रम अधिकारी डॉ संगीता सिरोही के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में विकसित भारत के निर्माण के प्रति जागरूकता, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्र निर्माण की भावना को प्रोत्साहित करना रहा। छात्राओं ने प्रश्नोत्तरी के माध्यम से भारत के सामाजिक, आर्थिक और तकनीकी विकास से जुड़े विषयों पर अपनी जानकारी और दृष्टिकोण प्रस्तुत किए।

इस अवसर परनॉलेज इंस्टीटूशन प्रभारी डॉ. ज्योत्सना पांडेय के कुशल निर्देशन में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन नई पीढ़ी को “विकसित भारत” के विज़न से जोड़ते हैं और युवाओं को सकारात्मक योगदान के लिए प्रेरित करते हैं।

संबंधित समाचार