वर्ल्ड हिन्दू फेडरेशन कार्यकारणी की बैठक हुई सम्पन्न

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

संगठन के विस्तार पर चर्चा।

बैठक में नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई। श्रीमती ज्योत्सना जी को वर्ल्ड हिन्दू फेडरेशन की राष्ट्रीय महासचिव (महिला विंग) नियुक्त किया गया। श्रीमती ज्योत्सना जी तेलगु देशम पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता है।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, नई दिल्ली। विश्व हिंदू फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारीणी की बैठक शनिवार को राजधानी के कनॉट प्लेस में संपन्न हुई। मुख्य आतिथी वर्ल्ड हिन्दू फेडरेशन के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अजय कुमार जी एवं राष्टीय अध्यक्छ डाॅ विनय प्रताप सिंह की अध्यछता मे दिपावली एवं छठ पूजा की शुभकामना के साथ शुरू हुआ।

बैठक का मुख्य उद्देश्य देश भर में सदस्यता अभियान चलाना और अगले दो साल में दस लाख सदस्यों को संगठन के साथ जोड़ना है। बैठक में नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई। श्रीमती ज्योत्सना जी को वर्ल्ड हिन्दू फेडरेशन की राष्ट्रीय महासचिव (महिला विंग) नियुक्त किया गया। श्रीमती ज्योत्सना जी तेलगु देशम पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता है। उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी ने राज्य में मंदिरों के पुनरुत्थान के लिए 1600 करोड़ रुपए आवंटित किए।

बैठक को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विनय प्रताप जी, अंतरराष्ट्रीय महासचिव श्री राहुल गौतम जी, राष्ट्रीय महासचिव श्री सत्या बाबू जी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष गुप्ता जी, राष्ट्रीय सीनियर सलाहकार श्री सतपाल सिंह जी, श्री राकेश नंदन सहाय जी और सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता श्रीमती संध्या बजाज जी, डॉ चंद्रकांता प्रोफेसर दिल्ली यूनिवर्सिटी ने भी बैठक को संबोधित किया। मरघट वाले हनुमान मंदिर के महंत श्री वरुण शर्मा जी को संस्था ने दिल्ली प्रदेश और श्री एम पी वर्मा को जम्मू का कॉर्डिनेटर, श्री विशाल भुजबल जी को महाराष्ट्र कॉर्डिनेटर नियुक्त किया।

बैठक में अन्य गणमान्य सदस्यों श्री अनुराग अग्रवाल जी , श्री रवि राज प्रजापति को राष्ट्रीय कार्यकारणी में शामिल किया गया। श्री विपिन गुप्ता जी को राष्ट्रीय प्रेस सलाहकार श्री राजीव अग्रवाल जी को दिल्ली प्रदेश वाइस प्रेसिडेंट, श्री तपन जी को त्रिपुरा स्टेट का कॉर्डिनेटर नियुक्त किया गया। राष्ट्रीय महासचिव श्री सत्या बाबू जी ने बैठक के समापन भाषण में देश भर से आए हुए वर्ल्ड हिंदू फेडरेशन के नए बने पदाधिकारियों एवं सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Read More पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन ने नवनियुक्त जिलाधिकारी का किया स्वागत

संबंधित समाचार