सरदार पटेल को किया याद, डिग्री कॉलेज में छात्रों ने ली एक भारत श्रेष्ठ भारत की शपथ

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय भोजपुर में प्राचार्य डॉ. नरेश कुमार की अध्यक्षता में मिशन शक्ति अभियान फेस 5.0 कार्यक्रम एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।

नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय भोजपुर में प्राचार्य डॉ. नरेश कुमार की अध्यक्षता में मिशन शक्ति अभियान फेस 5.0 कार्यक्रम एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।कार्यक्रम का मुख्य विषय था। सरदार वल्लभभाई पटेल के राष्ट्रीय संकल्प की वर्तमान स्थिति।

इस अवसर पर महाविद्यालय में संगोष्ठी, निबंध लेखन एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। प्रतियोगिताओं का उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्र निर्माण के प्रति चेतना, एकता और देशभक्ति की भावना को जागृत करना था।कार्यक्रम का शुभारंभ सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया।

तत्पश्चात प्राचार्य डॉ. नरेश कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने भारत के 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत के निर्माण में अमूल्य योगदान दिया। आज के युवाओं को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र के विकास में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य डॉ. मुहम्मद असलम खान एवं प्राचार्य डॉ. नरेश कुमार ने गृह विज्ञान विभाग की प्रभारी डॉ. सरस्वती द्वारा संपादित पुस्तक विकसित भारत एन एमबिसस गोल ड्रीम का संयुक्त रूप से विमोचन किया। इस अवसर पर डॉ. सरस्वती ने पुस्तक की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए बताया कि विकसित भारत 2047 का उद्देश्य भारत को आने वाले 25 वर्षों में एक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करना है।

Read More एसएसपी की बड़ी कार्रवाई : थाना मंझोला निरीक्षक विजय सिंह निलंबित 

यह केवल एक स्वप्न नहीं, बल्कि एक सुविचारित रणनीति है, जिसमें समावेशी विकास, नवाचार, समान अवसर, शिक्षा, पर्यावरणीय स्थिरता एवं महिला सशक्तिकरण जैसे पहलुओं को प्रमुखता दी गई है। पुस्तक में देशभर के विभिन्न शिक्षाविदों एवं शोधकर्ताओं ने अपने विचार एवं शोधपत्र प्रस्तुत किए हैं।

Read More दूसरे दिन भी ग्राम पंचायत सचिवों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रर्शन

साथ ही साथ आज महाविद्यालय में तेजपाल सिंह का सेवानिवृत्ति समारोह भी आयोजित किया गया तथा महाविद्यालय परिवार के द्वारा एक भाव परिपूर्ण विदाई कॉलेज के कर्मठ कर्मचारी को दी गई। डॉ. पूजा निरमानिया ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया।

Read More टूंडला में ग्राम पंचायत सचिवों का विरोध तेज, गैर-विभागीय कार्यों पर खोला मोर्चा

संबंधित समाचार