यातायात नियमों के पालन से ही सुरक्षित जीवन संभव मुरादाबाद पुलिस द्वारा यातायात किया गया शुभारम्भ 

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

सोमवार को रिजर्व पुलिस लाइन्स, मुरादाबाद में यातायात माह नवम्बर –2025 का शुभारम्भ गरिमामयी एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया।

नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। सोमवार को रिजर्व पुलिस लाइन्स, मुरादाबाद में यातायात माह नवम्बर –2025 का शुभारम्भ गरिमामयी एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक, मुरादाबाद परिक्षेत्र मुरादाबाद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद, पुलिस  अधीक्षक ग्रामीण, पुलिस अधीक्षक यातायात तथा RTO के अधिकारीगण एवं अन्य अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों ने जनसमूह एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए यातायात नियमों के पालन की आवश्यकता एवं सड़क सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। अधिकारियों द्वारा बच्चों को सड़क पर चलते समय अपनाई जाने वाली सावधानियों, हेलमेट एवं सीट बेल्ट के उपयोग, ओवरस्पीडिंग एवं मोबाइल फोन के प्रयोग से होने वाले खतरों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं ने भी यातायात सुरक्षा से संबंधित नारे एवं पोस्टर प्रदर्शित कर जनजागरूकता का संदेश दिया। इसके पश्चात उच्च अधिकारियों द्वारा स्कूली बच्चों एवं मुरादाबाद पुलिस की जनजागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुज़री और आम जनमानस को “सुरक्षित यातायाता,जीवन की आवश्यकता” का संदेश दिया।

यातायात माह नवम्बर 2025 के दौरान मुरादाबाद पुलिस द्वारा पूरे जनपद में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता अभियानों, स्कूल-कॉलेजों में गोष्ठियों, पोस्टर प्रतियोगिताओं तथा सड़क सुरक्षा रैलियों का आयोजन किया जाएगा, जिससे नागरिकों में यातायात नियमों के पालन की संस्कृति विकसित की जा सके ।

Read More पंकज वर्मा ने संभाला मुरादाबाद विकास प्राधिकरण सचिव का कार्यभार

संबंधित समाचार