श्री शिव परिवार की धूमधाम एवं विधि विधान से हुई स्थापना
मंगलवार को राष्ट्रीय पुजारी परिषद द्वारा संचालित हिन्दू संस्कार केंद्र श्री काली माता मंदिर देहरी गांव मुरादाबाद पर भगवान श्री शिव परिवार की धूमधाम एवं विधि विधान से हुई स्थापना।
नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद। मंगलवार को राष्ट्रीय पुजारी परिषद द्वारा संचालित हिन्दू संस्कार केंद्र श्री काली माता मंदिर देहरी गांव मुरादाबाद पर भगवान श्री शिव परिवार की धूमधाम एवं विधि विधान से हुई स्थापना। स्थापना से पूर्व देव प्रतिमाओं की भव्य शोभा यात्रा एवं कलश यात्रा श्री काली माता मंदिर से आरंभ होकर गोविंद नगर नीलकंठ मंदिर चौराहा हनुमान मूर्ति होते हुए डेरी गांव सरकारी स्कूल रोड होकर श्री काली माता मंदिर डेरी गांव पर समाप्त हुई।
जिसमें जिसमें बैड बाजों एवं ढोल ताशे पर भक्त नृत्य कर रहे थे। शिव परिवार स्थापना के मुख्य यजमान श्रीमती फूलवती सूरज रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में महन्त राघव दास पुजारी, महेंद्र पंडित विनोद शर्मा, श्याम कृष्ण रस्तौगी, हरीश, श्यामो देवी, बबीता रानी, कुशल,कुणाल,ताराचंद,राहुल आदि ने योगदान किया।

