दीपावली से पहले मिलावट रोकने के लिए हो रही कार्रवाई, खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने लिए नमूने

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

कुंदरकी स्थित अंजार ट्रेडर्स के गोदाम से धनिया पाउडर पैक नमूना लिया गया तथा लगभग 100 किग्रा सीज किया गया जिसका मूल्य ₹15000 इसी प्रकार मिर्च पाउडर का नमूना लिया गया

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। आयुक्त खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश जिलाधिकारी मुरादाबाद के निर्देश तथा राजवंश प्रकाश श्रीवास्तव सहायक आयुक्त खाद्य एवं इंद्र बहादुर यादव मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम डॉ सच्चन, कमलेश कुमार,प्रजन सिंह के साथ उमरारा गांव तहसील बिलारी से रमेश द्वारा छेना रसगुल्ला निर्माण शाला से छेना रसगुल्ला का नमूना लिया गया।

तत्पश्चात कुंदरकी स्थित अंजार ट्रेडर्स के गोदाम से धनिया पाउडर पैक नमूना लिया गया तथा लगभग 100 किग्रा सीज किया गया जिसका मूल्य ₹15000 इसी प्रकार मिर्च पाउडर का नमूना लिया गया और लगभग 100 किग्रा मिर्च पाउडर मूल्य 24000 सीज किया गया तथा हल्दी पाउडर का नमूना लिया गया और 30 किग्रा हल्दी पाउडर मूल्य ₹6000 सीज किया गया इस प्रकार आज कौन कुल आठ निरीक्षण किए गए और चार नमूने लिए गए,सहायक आयुक्त खाद्य मुरादाबाद।

संबंधित समाचार