नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने पर मुकदमा दर्ज
मैनाठेर लालपुर हमीर गांव निवासी एक नाबालिक लड़की के पिता ने शनिवार की देर रात पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया।
नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद। मैनाठेर लालपुर हमीर गांव निवासी एक नाबालिक लड़की के पिता ने शनिवार की देर रात पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि बीते 14 अक्टूबर को उसकी नाबालिक बेटी को जनपद बदायूं जिले का रहने वाला एक युवक विशाल पुत्र प्रेम सिंह द्वारा उसकी नाबालिक बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था।
परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम लालपुर हमीर निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी 17 वर्षीय पुत्री को विशाल पुत्र प्रेम सिंह, निवासी भूरी भट्टू, थाना फैजगंज बदायूं दोपहर में परिवार के अन्य सदस्यों की गैरमौजूदगी में मीठी बातों में फंसाकर भगा ले गया।
शिकायत के अनुसार, युवती अपने साथ घर में रखे जेवरात टीका, अंगूठी, हाथफूल, झुमकी और ₹10,000 नगद भी ले गई। बताया कि जब उन्होंने विशाल के भाई अमर से बात की, तो उसने धमकी दी कि जो करना है कर लो, लड़की हमारे परिवार में है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने युवती की सकुशल बरामदगी की मांग की है।

