शांति व्यवस्था को लेकर सीओ ने पुलिस कर्मियों के साथ किया पैदल मार्च
पैदल मार्च के दौरान डिप्टी एसपी ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों और जवानों को स्पष्ट निर्देश दिए कि त्योहारों के समय किसी भी प्रकार की अफवाह, विवाद या अवांछनीय गतिविधि पर तुरंत और सख्त कार्रवाई की जाए।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी ठाकुरद्वारा मुरादाबाद द्वारा पुलिस बल के साथ, त्यौहारों, कानून एवं शान्ति व्यवस्था, जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत करने के दृष्टिगत थाना डिलारी क्षेत्रान्तर्गत पैदल गश्त की गई तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
इस दौरान क्षेत्र के मुख्य बाजार, चौराहों और संवेदनशील इलाकों का भ्रमण किया तथा आमजन से संवाद स्थापित कर शांति एवं आपसी भाईचारे की अपील की। पैदल मार्च के दौरान डिप्टी एसपी ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों और जवानों को स्पष्ट निर्देश दिए कि त्योहारों के समय किसी भी प्रकार की अफवाह, विवाद या अवांछनीय गतिविधि पर तुरंत और सख्त कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों में किसी भी समुदाय की भावनाओं को ठेस न पहुंचे, इसके लिए पुलिस पूरी सतर्कता बरते। त्यौहारों के अवसर पर भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा, जुलूसों और धार्मिक कार्यक्रमों के मार्गों पर पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा कर ली जाए, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न होने पाए।
स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि प्रशासन उनकी सुरक्षा के लिए पूरी तरह से तत्पर है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे त्योहारों को पारंपरिक सौहार्द और भाईचारे की भावना से मनाएं तथा किसी भी अफवाह या भ्रामक सूचना पर ध्यान न दें। साथ ही क्षेत्राधिकारी ठाकुरद्वारा आशीष प्रताप सिंह ने कहा कि पुलिस और प्रशासन की प्राथमिकता जनता को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराना है।

