सबरी ट्रेडर्स गोदाम पर छापा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने तेल के लिए गए नमूने
बृहस्पतिवार को जनपद मुरादाबाद की नगर पंचायत भोजपुर धर्मपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्यवाई।
नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद (अरशद)। बृहस्पतिवार को जनपद मुरादाबाद की नगर पंचायत भोजपुर धर्मपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्यवाई। आयुक्त खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश जिलाधिकारी मुरादाबाद के निर्देश तथा राजवंश प्रकाश श्रीवास्तव सहायक आयुक्त खाद्य एवं इंद्र बहादुर यादव मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम डॉ सच्चन, कमलेश कुमार, प्रजन सिंह के साथ नगर पंचायत भोजपुर धर्मपुर तहसील मुरादाबाद द्वारा सरसों का तेल का नमूना लिया गया।
तत्पश्चात मौहल्ला घास मंडी में गोदाम से तेल नमूना लिया गया। इस प्रकार सरसों तेल मैन्युफैक्चरर पर खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन का छापा जिस पर कुल सरसों तेल 3766 लीटर जब्त किया गया कुल 19 नमूने लिया गया जिसका मूल्य 640220 रुपए देर रात कार्यवाही जारी रही।
सहायक आयुक्त खाद्य मुरादाबाद राजवंश प्रकाश श्रीवास्तव एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी इंद्र बहादुर यादव के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम कृष्ण गोपाल, कमलेश कुमार, सचिन, अनिल कुमार, प्रजन सिंह के साथ भोजपुर के घास मंडी स्थित सबरी ट्रेडर्स के गोदाम प्रोपराइटर अनीस के यहां 3766 लीटर सरसों का तेल जब्त किया गया।
जिसका मूल्य 640220 ₹ था तथा मौके पर कुल 19 नमूने सरसों के तेल के लिए गए। बृहस्पतिवार को कुल उन्नीस निरीक्षण किए गए सहायक आयुक्त खाद्य मुरादाबाद।

