स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाही अस्पताल सील,झोलाछाप में हड़कंप
डिप्टी सीएमओ डॉ. बेलवाल ने बताया कि जिन अस्पतालों में नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। लोगों की जान से खिलवाड़ करने वालों को किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। नगर कुंदरकी में स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को अवैध रूप से संचालित अस्पतालों पर बड़ी कार्रवाही की। डिप्टी सीएमओ डॉ. संजीव बेलवाल के नेतृत्व में टीम ने पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में डॉ. रियाजुल हसन और डॉ. जुबेर के अस्पतालों को सील कर दिया।
जानकारी के मुताबिक लंबे समय से इन अस्पतालों के खिलाफ बिना पंजीकरण और बिना योग्यता इलाज करने की शिकायतें मिल रही थीं। शुक्रवार को टीम के पहुंचते ही अस्पतालों में अफरा-तफरी मच गई। जांच के दौरान न तो कोई पंजीकरण दस्तावेज मिले और न ही चिकित्सकों के पास वैध प्रमाण पत्र। कार्रवाही की भनक लगते ही वहां मौजूद झोलाछाप डॉक्टर अस्पताल बंद कर फरार हो गए। स्वास्थ्य विभाग ने दोनों अस्पतालों को तत्काल प्रभाव से बंद कर सील कर दिया।
डिप्टी सीएमओ डॉ. बेलवाल ने बताया कि जिन अस्पतालों में नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाही जारी रहेगी। लोगों की जान से खिलवाड़ करने वालों को किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा। कार्रवाही के बाद क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मचा हुआ है,वहीं स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाही की सराहना की है।

