जन जागरूकता रैली निकालकर, छात्राओं को किया जागरूक
शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय भोजपुर मुरादाबाद में प्राचार्य डॉ. नरेश कुमार की अध्यक्षता में मिशन शक्ति फेस 5.0 कार्यक्रम के अंतर्गत भोजपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में जनजागरुकता रैली निकाली गई।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, मुरादाबाद। शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय भोजपुर मुरादाबाद में प्राचार्य डॉ. नरेश कुमार की अध्यक्षता में मिशन शक्ति फेस 5.0 कार्यक्रम के अंतर्गत भोजपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में जनजागरुकता रैली निकाली गई। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ अमित कुमार ने किया।
रैली का उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षा, स्वाबलंबन, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करना था। रैली महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर नजदीकी गांव भोजपुर तक निकाली गई।जहां ग्रामीण महिलाओं को बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं और महिला सुरक्षा सबकी जिम्मेदारी जैसे नारे के माध्यम से संदेश दिया गया।
इस अवसर पर सचिन अग्रवाल ने महिलाओं को हेल्पलाइन नंबरों 1090,181,1076,112,1098,102 और 108 की जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में ज्ञानेंद्र सिंह ने स्टाफ, महिलाओं और छात्र, छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापन दिया।

