पीपलसाना रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्य में हो रही लापरवाही, सुरक्षा और गुणवत्ता की अनदेखी 

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

पीपलसाना रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य की हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है।

नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। पीपलसाना रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य की हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। जहां एक ओर केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय यात्रियों की सुरक्षा और गुणवत्ता सुधार के बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं, वहीं जमीनी स्तर पर स्थिति बिल्कुल उलट दिखाई दे रही है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, स्टेशन परिसर में निर्माण कार्य के दौरान न तो श्रमिकों ने सुरक्षा के बुनियादी मानकों का पालन किया है और न ही रेलवे अधिकारियों की कोई निगरानी दिखाई दे रही है। मजदूर बिना रिफ्लेक्टिव जैकेट, सेफ्टी जूते और हेलमेट के काम कर रहे हैं, जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।

वहीं, निर्माण स्थल पर न तो कंपनी कार्ड वाले कर्मचारी हैं, न सिग्नल मैन दोनों दिशाओं में तैनात हैं,जो रेल सुरक्षा का सबसे अहम हिस्सा माने जाते हैं। सुरक्षा अधिकारी और साइट सुपरवाइजर का भी कोई अता-पता नहीं है। इसके अलावा, गुणवत्ता से जुड़ी बड़ी लापरवाही यह है कि मसाला (कंक्रीट मिक्स) हाथ से मिलाया जा रहा है, जबकि नियमानुसार यह मशीन से तैयार होना चाहिए।

 मसाले की मात्रा नापने का बॉक्स (मेजरिंग बॉक्स) तक साइट पर नहीं मिला। यहां तक कि काम की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक गुणवत्ता इंजीनियर भी मौके से नदारद हैं। ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि जब सरकारी ठेकों में सुरक्षा और गुणवत्ता को लेकर इतने सख्त निर्देश दिए जाते हैं।

Read More जी जी हिंदू कॉलेज में शिक्षक पर चाकू से हमला, कैंपस में मचा हड़कंप

तो फिर पीपलसाना में इन मानकों को ताक पर रखकर काम क्यों हो रहा है? क्या रेल विभाग की निगरानी सिर्फ कागजों तक सीमित है? स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि इस तरह की लापरवाही से न केवल निर्माण की गुणवत्ता पर असर पड़ेगा बल्कि भविष्य में यात्रियों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ सकती है।

Read More विल्सोनिया कॉलेज में सीनियर स्पोर्ट्स डे का ऊर्जावान उत्सव, खेल भावना का निखार

संबंधित समाचार