पंकज वर्मा ने संभाला मुरादाबाद विकास प्राधिकरण सचिव का कार्यभार
2011 बैच के पीसीएस अधिकारी पंकज वर्मा ने गुरुवार को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) के सचिव के रूप में कार्यभार ग्रहण किया।
नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद (अरशद संवाददाता)। 2011 बैच के पीसीएस अधिकारी पंकज वर्मा ने गुरुवार को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) के सचिव के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार संभालने से पूर्व वह अपर जिलाधिकारी राजस्व एवं वित्त बागपत के पद पर तैनात थे। कार्यभार ग्रहण करने के बाद पंकज वर्मा ने कहा कि विकास प्राधिकरण से संबंधित सभी योजनाओं को गति देना और जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करना उनकी प्राथमिकता होगी।
उन्होंने कहा कि विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं के माध्यम से शहर के सर्वांगीण विकास की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। सचिव ने नागरिकों से अपील की कि वे कोई भी संपत्ति बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के न खरीदें। उन्होंने कहा कि अनधिकृत संपत्तियों की खरीद-फरोख्त से भविष्य में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया कि वे एमडीए द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों में सहयोग प्रदान करें ताकि मुरादाबाद को एक बेहतर और योजनाबद्ध शहर के रूप में विकसित किया जा सके।

