एकता के लिए दौड़े लोग सरदार पटेल की जयंती पर "भोजपुर में रन फॉर यूनिटी"

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर नगर में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।थाना प्रभारी संजय कुमार ने कहा कि आज लोह पुरूष की जंयती है।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। शुक्रवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन नगर पंचायत भोजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार की अगुवाई में सुबह थाना परिसर बस स्टैंड से शुरू हुई दौड़ में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों एवं पुलिस कर्मचारीगण तथा आमजन ने दौड़ में प्रतिभाग किया प्रतिभागियों में भोजपुर चैयरमैन प्रतिनिधि अर्शमान अख्तर, भोजपुर थाना प्रभारी संजय कुमार ,वरिष्ठ उप निरीक्षक महेश पाल मलिक सहित बड़ी संख्या में सभासदों ने भाग लिया।

लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर नगर में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।थाना प्रभारी संजय कुमार ने कहा कि आज लोह पुरूष की जंयती है। जिन्होंने पूरे देश को एक धागे में पिरोने का काम किया। आज के नौजवानों को उनके जीवन परिचय से सीख लेनी चाहिए।

अर्शमान अख़्तर सहित थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार, थाना स्टाफ और स्कूली बच्चों के साथ भाग लिया। इस दौरान कुलदीप, लखविंदर, चैयरमैन प्रतिनिधि अर्शलान अख्तर, सभासद तौकीर कुरैशी, सभासद नाजिर, इफ्तेखार अहमद आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार