जान से मारने की नियत से फायर करने के आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

अफजाल पुत्र नन्हे निवासी ग्राम वीरपुर उर्फ वरियार थाना मूँढापाण्डे जनपद मुरादाबाद।इसरार पुत्र बुद्धू निवासी ग्राम वीरपुर उर्फ वरियार थाना मूँढापाण्डे जनपद मुरादाबाद।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। थाना मूँढापाण्डे पर मंगलवार को वादिनी निवासनी थाना मूंढापांडे क्षेत्रान्त्रर्गत नें अभियक्तगण द्वारा गाली गलौज करने व जान से मारने की नियत से फायर करने के सम्बन्ध में तहरीर दी तहरीर के आधार पर बनाम यासीन पुत्र चंदा, हबीव पुत्र भूरा व एक अज्ञात निवासीगण ग्राम वीरपुर वरियार उर्फ खरग थाना मूँढापाण्डे जनपद मुरादाबाद पंजीकृत किया गया।

विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान गोपनीय रुप से जानकारी की गयी तो लोगो द्वारा बताया गया कि अफजाल की दूसरी पत्नी के साथ दुष्कर्म व छेडछाड के दो मुकदमे अभियुक्त यासीन,हबीब आदि के ऊपर चल रहे है।न जिसमे ये दोनो काफी समय जेल रहकर भी आये थे । यासीन व हबीब को पुनः जेल भेजने को लेकर अफजाल पुत्र नन्हे व अफजाल का खलेरा भाई नफीस पुत्र रहीस व नफीस का दोस्त लल्ला पुत्र बुद्धू और इसरार पुत्र बुद्धू निवासीगण ग्राम वीरपुर उर्फ वरियार थाना मूँढापाण्डे जनपद मुरादाबाद ने साजिस बनाकर यह काम किया है ।

बयान गवाहन व साक्ष्य संकलन के आधार पर अफजाल पुत्र नन्हे ,अफजाल का खलेरा भाई नफीस पुत्र रहीस व नफीस का दोस्त लल्ला पुत्र बुद्धू और इसरार पुत्र बुद्धू निवासीगण ग्राम वीरपुर उर्फ वरियार थाना मूँढापाशकुनाखर ण्डे जनपद मुरादाबाद का नाम प्रकाश में आया तथा मुकदमा उपरोक्त में बढोत्तरी की। गई उक्त घटना कारित करने वाले अभियुक्तगण की तलाश हेतु थाना मूंढापांडे पुलिस टीम द्वारा तलाश की गयी तो अभियुक्तगण अफजाल पुत्र नन्हे इसरार पुत्र बुद्धू निवासीगण ग्राम वीरपुर उर्फ वरियार थाना मूँढापाण्डे जनपद मुरादाबाद को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त इसरार उपरोक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा 12 बोर व 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस व मोटर साईकिल स्पैण्डर प्लस बरामद की गयी है। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त एक्ट की वृद्धि की गयी । अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम सभी ने मिलकर यासीन व हबीव को पुनः जेल भेजने के लिये अफजाल के घर पर षङयन्त्र रचा कि अफजाल अपनी पत्नी को मोटर साईकिल से मुड़िया मलूकपुर से शिवपुरी के रास्ते लेकर जायेगा और वाकी हम लोग रास्ते में पहले से ही बैठ जायेगे और वहाँ पर जाकर फायरिंग की घटना कर उसकी सूचना पुलिस को देंगे जिससे घटना सही होना प्रतीत हो जिससे हम आसानी से दोनो को फँसाकर जेल भेज सके। बनाये गये प्लान के अनुसार अभियुक्तगण अफजाल आदि उपरोक्त के द्वारा उक्त घटना की सुबह कारित की थी।

अफजाल पुत्र नन्हे निवासी ग्राम वीरपुर उर्फ वरियार थाना मूँढापाण्डे जनपद मुरादाबाद।इसरार पुत्र बुद्धू निवासी ग्राम वीरपुर उर्फ वरियार थाना मूँढापाण्डे जनपद मुरादाबाद ।बरामदगी एक अवैध तमंचा 12 बोर व 01 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस व एक मोटर साईकिल स्पैण्डर प्लस यू0पी0 21 डी0सी0 7988 किये बरामद।

Read More सूचना आयुक्त ने अधिकारियों के साथ बैठक, 30 दिवस के भीतर सूचना अनिवार्य रूप से निस्तारण करना सुनिश्चित करें

संबंधित समाचार