थाना प्रभारी ने सुनी जन समस्याएं, जनसुनवाई से बढ़ रहा है जनता का भरोसा
भोजपुर थाना परिसर में जनसुनवाई कर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने लोगों की शिकायतें सुनीं।
नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। भोजपुर थाना परिसर में जनसुनवाई कर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने लोगों की शिकायतें सुनीं और उनके समाधान का प्रयास कर जनसुनवाई के दौरान लगातार समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस जनसुनवाई में क्षेत्र के लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याएं प्रस्तुत की, थाना प्रभारी ने प्रत्येक शिकायत को ध्यानपूर्वक सुना और उनके त्वरित समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
थाना प्रभारी ने उपस्थित लोगों को यह भी जानकारी दी कि वे अपनी किसी भी समस्या लेकर थाने आ सकते हैं। जनसुनवाई का यह आयोजन लोगों की समस्याओं के समाधान में एक महत्वपूर्ण पहल है। थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार की सक्रियता और स्थानीय निवासियों के सहयोग से क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा का माहौल बनाए रखने में मदद मिल रही है। फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनकी समस्याओं के उचित, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु संबंधित को आवश्यक आदेश-निर्देश दिये गये।

