अवैध खनन पर पुलिस की स्ट्राइक, छापा मारकर जब्त किए ट्रेक्टर व मशीन
कुंदरकी इलाके में अवैध खनन का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है।
नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद (संवाददाता नितिन)। कुंदरकी इलाके में अवैध खनन का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। शनिवार देर रात बिलारी के उपजिलाधिकारी एसडीएम विनय सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध खनन पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान चार ट्रैक्टर-ट्रॉलियां और एक खनन मशीन मौके से जब्त की गईं।
सूत्रों के अनुसार, अवैध खनन की सूचना मिलने पर एसडीएम विनय सिंह ने टीम के साथ कुंदरकी के नदी क्षेत्र में छापा मारा, जहां बिना अनुमति के बालू और मिट्टी का खनन किया जा रहा था। मौके पर मौजूद खनन माफिया के लोग छापेमारी की भनक पाकर फरार हो गए।
एसडीएम ने बताया कि अवैध खनन पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत ये कार्रवाई की गई है। जब्त किए गए ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और मशीन को थाने में जमा करा दिया गया है। इसके अलावा, अवैध खनन करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, अवैध खनन से पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा था और सड़क मार्ग भी खराब हो रहे थे। प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में खनन माफिया पर नकेल कसने की उम्मीद है।

