आरटीओ प्रवर्तन का निर्देश, दीवाली एवं भाई दूज पर ओवरचार्ज लेने पर होगी कार्रवाई
आरटीओ राजेश सिंह एवं आरटीओ प्रवर्तन संदीप पंकज द्वारा संभागीय परिवहन कार्यालय मुरादाबाद में परिवहन आयुक्त, मंडलायुक्त मुरादाबाद एवं जिलाधिकारी मुरादाबाद द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप सभी निजी बस ऑपरेटर एवं बस स्वामियों के साथ ही टेंपो-टैक्सी स्वामियों को निर्देशित किया गया है।
नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। आरटीओ राजेश सिंह एवं आरटीओ प्रवर्तन संदीप पंकज द्वारा संभागीय परिवहन कार्यालय मुरादाबाद में परिवहन आयुक्त, मंडलायुक्त मुरादाबाद एवं जिलाधिकारी मुरादाबाद द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप सभी निजी बस ऑपरेटर एवं बस स्वामियों के साथ ही टेंपो-टैक्सी स्वामियों को निर्देशित किया गया है।
कि आगामी त्यौहार दीवाली एवं भाई दूज के अवसर पर किसी भी यात्री से किराये के रूप में ओवरचार्ज न करें साथ ही ड्राइवर नशे की हालत में वाहन बिल्कुल न चलाएं एवं यात्री वाहनों में ओवरलोडिंग बिल्कुल न करें साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि यात्रियों के साथ अच्छा बर्ताव करते हुए उन्हें सकुशल उनके गंतव्य तक पहुंचना सुनिश्चित करें।
बैठक में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन आञ्जनेय कुमार सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन आनंद निर्मल, यात्री कर अधिकारी नरेंद्र सिंह एवं संभागीय निरीक्षक प्राविधिक पवन सोनकर मौजूद रहे।

