भोजपुर थाना प्रभारी संजय कुमार बनाए गए, जनता से किया संवाद

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

संजय कुमार ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया। चार्ज लेते ही उन्होंने जनता से संवाद स्थापित किया और कहा कि थाना का दरवाजा हमेशा आमजन की समस्याओं के लिए खुला रहेगा।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। मुरादाबाद जनपद में पुलिस विभाग में फेरबदल किया गया है। भोजपुर थाना प्रभारी का चार्ज अब संजय कुमार को सौंपा गया है।

चार्ज संभालते ही उन्होंने ईमानदारी, निष्ठा और पारदर्शिता के साथ कार्य करने का संदेश दिया। पुलिस विभाग में जिम्मेदारियों के फेरबदल के तहत भोजपुर थाना प्रभारी बनाए गए। संजय कुमार ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया। चार्ज लेते ही उन्होंने जनता से संवाद स्थापित किया और कहा कि थाना का दरवाजा हमेशा आमजन की समस्याओं के लिए खुला रहेगा। उन्होंने साफ कहा कि ईमानदारी और निष्ठा के साथ जनसुनवाई को प्राथमिकता दी जाएगी तथा अपराध और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वही पूर्व भोजपुर थाना प्रभारी शरद मलिक को एसएसपी सतपाल अंतिल ने पुलिस लाइन भेजा गया। दूसरी ओर, थाना कटघर की जिम्मेदारी विनोद कुमार को सौंपी गई है। स्थानीय लोगों ने नए थाना प्रभारी से उम्मीद जताई है, कि उनके नेतृत्व में क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण और बेहतर कानून-व्यवस्था कायम होगी।

संबंधित समाचार