कानून का सम्मान, कानून से जीवन आसान विषय पर एसपी ग्रामीण द्वारा पुलिस की पाठशाला का आयोजन

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने विद्यार्थियों को महिला सुरक्षा, साइबर अपराध, ट्रैफिक नियमों एवं आपातकालीन सेवाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह मुरादाबाद द्वारा हिन्दू मॉडल इंटर कॉलेज मुरादाबाद में कानून का सम्मान,कानून से जीवन आसान विषय पर एक विशेष पुलिस पाठशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में कानून के प्रति सम्मान, सामाजिक जिम्मेदारी और सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने विद्यार्थियों को महिला सुरक्षा, साइबर अपराध, ट्रैफिक नियमों एवं आपातकालीन सेवाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को बताया कि किसी भी आपात स्थिति में वूमेन हेल्पलाइन 1090, डायल 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 जैसी सेवाओं का उपयोग करके तुरंत सहायता प्राप्त की जा सकती है। एसपी देहात ने छात्र-छात्राओं को समझाया कि कानून का पालन न केवल नागरिकों का कर्तव्य है, बल्कि इससे समाज में व्यवस्था और सुरक्षा भी बनी रहती है।

उन्होंने कहा कि कानून का सम्मान ही जीवन को आसान बनाता है और युवाओं से अपील की कि वे स्वयं जागरूक रहें तथा अपने आसपास के लोगों को भी कानून के प्रति सजग करें। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षण स्टाफ तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने भी पुलिस अधिकारियों से प्रश्न पूछे और सुरक्षा व कानून से संबंधित जानकारी प्राप्त की।

संबंधित समाचार