हूटर बजाते चल रही दबंगई, किसान यूनियन लिखी गाड़ियों पर नही सरकार के नियमों का असर
जनपद मुरादाबाद के थाना भगतपुर क्षेत्र के काकरखेड़ा गांव में इन दिनों कुछ युवक भारतीय किसान यूनियन का नाम लिखी गाड़ियों पर हूटर बजाते और सायरन बजाकर रौब झाड़ते घूम रहे हैं।
नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद। जनपद मुरादाबाद के थाना भगतपुर क्षेत्र के काकरखेड़ा गांव में इन दिनों कुछ युवक भारतीय किसान यूनियन का नाम लिखी गाड़ियों पर हूटर बजाते और सायरन बजाकर रौब झाड़ते घूम रहे हैं। सरकारी नियम-कानून इनके सामने जैसे बौने साबित हो रहे हैं। ग्रामीणों में दहशत है, पर प्रशासन अब तक खामोश है। ग्रामीणों ने बताया कि ये युवक हूटर बजाते हुए दिनभर गांव और बाजारों में घूमते हैं।
चौराहों पर गाड़ियां खड़ी कर रास्ता जाम कर देते हैं, जिससे लोगों को भारी परेशानी होती है। महिलाओं और स्कूली बच्चों को सड़क पार करने में दिक्कत होती है, लेकिन पुलिस चौकी के पास से गुजरते वक्त भी इन पर किसी तरह की रोकटोक नहीं होती। सरकार ने मोटर वाहन अधिनियम में साफ नियम बना रखे हैं कि निजी वाहनों पर हूटर, सायरन या फ्लैशर लगाना पूरी तरह प्रतिबंधित है।
केवल पुलिस, एंबुलेंस और दमकल वाहनों को ही इसकी अनुमति है। मगर लगता है कि काकरखेड़ा में नियम किताबों तक ही सीमित हैं, सड़कों पर नहीं। ग्रामीणों ने तंज कसते हुए कहा, सरकार नियम बनाती है और दबंग अपनी गाड़ियों पर हूटर बजाकर उसका मजाक उड़ाते हैं। पुलिस भी शायद सायरन की आवाज में अपनी जिम्मेदारी सुन नहीं पाती। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन ने अब भी आंखें नहीं खोलीं, तो गांव की गलियों में कानून नहीं, दबंगई की आवाज गूंजती रहेगी।

