बजरंग दल कार्यकर्ता शोभित ठाकुर की हत्या में लिप्त दो बदमाशों एनकाउंटर में गिरफ्तार

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

दोनों के पैर में लगी गोली, जिला अस्पताल में भर्ती

बीते दिनों कटघर थाना क्षेत्र के बलदेवपुरी में बजरंग दल कार्यकर्ता शोभित ठाकुर की हत्या में लिप्त दो बदमाशों को पुलिस ने शनिवार देर रात एनकाउंटर में गिरफ्तार किया है।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। बीते दिनों कटघर थाना क्षेत्र के बलदेवपुरी में बजरंग दल कार्यकर्ता शोभित ठाकुर की हत्या में लिप्त दो बदमाशों को पुलिस ने शनिवार देर रात एनकाउंटर में गिरफ्तार किया है।

पीतल बस्ती और बलदेवपुरी इलाके में शनिवार देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस को बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए। पुलिस टीम ने उन्हें रोकने का इशारा किया,लेकिन उन्होंने रुकने के बजाय पुलिस पर फायरिंग कर दी पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। पुलिस ने दोनों को मौके से गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार एक आरोपी की पहचान अक्कू पीतल नगरी निवासी व बदमाश जतिन पीतल नगरी के रूप में हुई है। दोनों आरोपी शोभित ठाकुर हत्याकांड में सीधे तौर पर शामिल बताए जा रहे हैं। एनकाउंटर स्थल से एक तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

संबंधित समाचार