ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से युवक की मौत, चालक फरार

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

ग्राम उमरी सब्जीपुर थाना पाकवाड़ा जनपद मुरादाबाद निवासी अंकित 22 वर्ष पुत्र चंद्रपाल अपनी बाइक से गुजर रहा था, कि अचानक सामने से आ रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। भोजपुर थाना क्षेत्र के इस्लामनगर गांव के पास शुक्रवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।

ग्राम उमरी सब्जीपुर थाना पाकवाड़ा जनपद मुरादाबाद निवासी अंकित 22 वर्ष पुत्र चंद्रपाल अपनी बाइक से गुजर रहा था, कि अचानक सामने से आ रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक अंकित की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

सूचना मिलते ही भोजपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। इस हादसे से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, वहीं क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

संबंधित समाचार