युवा सॉफ्टवेयर इंजीनियर आनन्दुअजी को न्याय दिलाने की मांग, युवा कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
केरल के रहने वाले युवा सॉफ्टवेयर इंजीनियर आनन्दु अजी की आत्महत्या के मामले में न्याय दिलाने की मांग को लेकर भारतीय युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को राष्ट्रपति सम्बोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा।
नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। केरल के रहने वाले युवा सॉफ्टवेयर इंजीनियर आनन्दु अजी की आत्महत्या के मामले में न्याय दिलाने की मांग को लेकर भारतीय युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को राष्ट्रपति सम्बोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। यूथ कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष दानिश सैफी नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि आनन्दु अजी को आरएसएस से जुड़े लोगों द्वारा शोषण व मानसिक उत्पीड़न का शिकार बनाया गया,
जिसके चलते उन्होंने आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठाया। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। यह मामला केवल एक युवा की असमय मृत्यु नहीं, बल्कि समाज में बढ़ती अमानवीयता और असहिष्णुता की दुखद मिसाल है। उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षा और संस्कार का पाठ पढ़ाने वाले संगठन आज नफरत और हिंसा फैलाने में जुटे हैं।
आनन्दु अजी प्रकरण की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच कराई जाए। दोषी आरएसएस पदाधिकारियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता व सरकारी संरक्षण प्रदान किया जाए। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए आरएसएस की शाखाओं पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की है।
इस दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने घटना की तीव्र निंदा करते हुए कहा कि वे तब तक आंदोलन जारी रखेंगे जब तक आनन्दु अजी को न्याय नहीं मिलता। इस दौरान नगराध्यक्ष लारेब मंसूरी, संजीव सिंघल, डॉ हनीफ ,हाजी याकूब क़ुरैशी, सादिक सिद्दीकी, इस्लाम सलमानी, सलमान अल्वी, ज़ुबैर आलम नईम मंसूरी, सहित अन्य कांग्रेस जन मौजूद रहे।

