ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, सूचना पर नही पहुंचे अफसर

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

घटना की सूचना पीपलसाना रेलवे स्टेशन द्वारा तत्काल थाना भोजपुर, थाना भगतपुर और जीआरपी पुलिस को दी गई।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। काशीपुर से मुरादाबाद जा रही ट्रेन से जुड़ी एक दर्दनाक घटना शनिवार सुबह करीब 8:50 बजे जाहिदपुर के पास रेलवे ट्रैक पर हुई। घटना की सूचना पीपलसाना रेलवे स्टेशन द्वारा तत्काल थाना भोजपुर, थाना भगतपुर और जीआरपी पुलिस को दी गई।

सूचना देने के बावजूद घंटों बीत जाने तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंच सका,जबकि डेड बॉडी पीपलसाना रेलवे स्टेशन पर पड़ी रही, इस घटना से यात्रियों और स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रेलवे कर्मियों ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए तुरंत पुलिस को सूचित किया था। लेकिन पुलिस प्रशासन की सुस्ती और संवेदनहीनता ने एक बार फिर सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए लोगों ने उच्चाधिकारियों से जांच और जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

संबंधित समाचार