छत पर सुखाए जा रहे पटाखों में विस्फोट, महिला गंभीर घायल; मटकी बम बरामद, एसएसपी मौके पर पहुंचे
मुजफ्फरनगर जिले के कस्बा खतौली क्षेत्र में रविवार को एक भीषण घटना में छत पर धूप सुखाए जा रहे पटाखों में अचानक जोरदार धमाका हो गया।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, मुजफ्फरनगर (कोसर चौधरी)।मुजफ्फरनगर जिले के कस्बा खतौली क्षेत्र में रविवार को एक भीषण घटना में छत पर धूप सुखाए जा रहे पटाखों में अचानक जोरदार धमाका हो गया। इस विस्फोट ने मकान के ऊपरी हिस्से को क्षतिग्रस्त कर दिया और एक महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की दहशत भरे वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
घटना मोहल्ला इस्लामनगर निवासी इसरार के घर में घटी। बताया जा रहा है कि इसरार की 30 वर्षीय पत्नी अर्शी छत पर पुराने पटाखों को धूप सुखा रही थीं। इसी दौरान अचानक भीषण विस्फोट हुआ, जिससे छत का एक हिस्सा उड़ गया और अर्शी गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। मौके पर मचे हड़कंप के बीच, घायल महिला को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
विस्फोट की सूचना मिलते ही एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा स्वयं पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। जांच के दौरान छत से एक कैरट में बड़ी मात्रा में मटकी बम बरामद किए गए। यह खुलासा घटना की गंभीरता को और बढ़ा देता है, क्योंकि यह इंगित करता है कि मकान में केवल सामान्य पटाखे ही नहीं, बल्कि प्रतिबंधित और अत्यधिक शक्तिशाली विस्फोटक भी मौजूद थे।
मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया, "घटना में महिला को चोट आई है, लेकिन वह खतरे से बाहर हैं। डॉक्टर से बात की गई है, उनके जीवन को कोई खतरा नहीं है।" उन्होंने आगे कहा, "मैं आपके माध्यम से जनता से अपील करना चाहूंगा कि इस तरह का कोई भी कार्य न करें, जिससे जीवन को खतरा हो। इस मामले में सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।"
एसएसपी संजय, कुमारवर्मा ने स्पष्ट किया कि मौके पर फोरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए हैं और पूरे मामले की गहन तहकीकात चल रही है। बरामद मटकी बमों के आधार पर अब मामला सिर्फ लापरवाही का नहीं, बल्कि गैर-कानूनी विस्फोटक रखने और बनाने का बन गया है।
पुलिस ने घोषणा की है कि इस संबंध में सख्त कार्रवाई करते हुए आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। साथ ही, जिले भर में इस तरह की गतिविधियों पर नजर रखने और चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है।

