प्रदूषण नियंत्रण को लेकर महत्वपूर्ण पहल, किसान नेता ने प्रदूषण अधिकारी से की मुलाकात
जल्द ही रतनपुरी और खतौली बुढ़ाना में होगी किसान-प्रशासन संवाद बैठक, प्रदूषण अधिकारी स्वयं करेंगे चर्चा।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, मुजफ्फरनगर (कोसर चौधरी)। बढ़ते प्रदूषण की समस्या और किसानों से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए एक महत्वपूर्ण पहल देखने को मिली है। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के प्रतिनिधि कपिल सोम ने मुजफ्फरनगर के प्रदूषण अधिकारी गीतेश चंद्रा से रतनपुरी क्षेत्र में मुलाकात कर प्रदूषण संबंधी कई अहम मुद्दों पर चर्चा की।
इस मुलाकात के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। प्रदूषण अधिकारी गीतेश चंद्रा ने शीघ्र ही रतनपुरी और खतौली बुढ़ाना क्षेत्रों में सीधे किसानों के साथ बैठक आयोजित करने का वादा किया है। इन बैठकों का उद्देश्य किसानों द्वारा प्रदूषण को लेकर सामना की जा रही चुनौतियों को सीधे तौर पर समझना और उनके साथ मिलकर समाधान के रास्ते तलाशना है।
किसान नेता कपिल सोम ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह एक स्वागतयोग्य कदम है। उन्होंने कहा, "प्रदूषण एक जटिल समस्या है, जिसमें किसानों की मजबूरियों और चिंताओं को समझना जरूरी है। प्रत्यक्ष संवाद से ही टिकाऊ समाधान निकल सकते हैं।"
प्रदूषण अधिकारी गीतेश चंद्रा ने कहा कि उनका विभाग किसानों के सहयोग से ही जनपद में पर्यावरण संरक्षण के लक्ष्यों को प्राप्त कर सकता है। आगामी बैठकों में पराली प्रबंधन, कृषि में रसायनों के उपयोग के वैकल्पिक तरीकों और पर्यावरण अनुकूल कृषि पद्धतियों जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा होगी। इस पहल से जनपद में प्रदूषण नियंत्रण और किसान-प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय की उम्मीद जगी है।

