रूसी प्रतिनिधिमंडल ने किसानों के साथ तकनीकी जानकारी साझा की

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

मुजफ्फरनगर के रोहाना कलां, मे रूस से पधारे विदेशी प्रतिनिधिमंडल ने आज प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र, रोहाना कलां का निरीक्षण किया।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, मुजफ्फरनगर (कोसर चौधरी)। मुजफ्फरनगर के रोहाना कलां, मे रूस से पधारे विदेशी प्रतिनिधिमंडल ने आज प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र, रोहाना कलां का निरीक्षण किया। प्रतिनिधिमंडल में एकरोन कंपनी के उपाध्यक्ष (विदेश) दिमेत्री खबरात, वरिष्ठ वैज्ञानिक एलेक्सी लिसिन और विपणन प्रमुख अन्ना डोरोफीवा शामिल थे। उनके साथ मोहनदास बिनानी, आईपीएल दिल्ली कार्यालय से डॉ. यू. एस. तेवतिया और डॉ. भानू प्रताप तथा लखनऊ कार्यालय से धर्मेंद्र तालियान भी मौजूद रहे।

अतिथियों ने केंद्र पर केन हार्वेस्टर और ड्रोन की तकनीकी विधियों का अवलोकन किया। इसके बाद, आईपीएल के प्रबंध निदेशक डॉ. पी.एस. गहलोत के नेतृत्व में आईपीएल रोहाना शुगर मिल परिसर में आयोजित एक विशाल कृषक गोष्ठी में भाग लिया। क्षेत्र के किसानों ने अतिथियों का पारंपरिक तरीके से माला पहनाकर और पगड़ी बांधकर स्वागत किया। अतिथियों ने इस सम्मान से प्रसन्नता व्यक्त करते हुए किसानों का हृदय से धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर सभी अतिथियों ने अपनी कंपनी और आईपीएल एकरोना के बारे में अंग्रेजी में किसानों को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आईपीएल एकरोना कम कीमत में अधिक फॉस्फोरस की आपूर्ति करता है, कम पानी में अधिक घुलनशील होता है और पौधों को तुरंत उपलब्ध होता है। उर्वरक एक पोषक तत्व तीन (एनपीके) है, जिसे बुवाई के समय बीज के नीचे डाला जाता है। यह तीव्र वृद्धि और अधिक पैदावार देता है। डॉ. यू.एस. तेवतिया ने इस जानकारी का हिंदी में अनुवाद कर किसानों को बताया। उन्होंने ही किसानों को आईपीएल उर्वरकों के बारे में अवगत कराया।

किसान गोष्ठी का संचालन धर्मेंद्र तालियान ने किया। डॉ. अवधेश डागर ने किसानों को गन्ना बुवाई की जानकारी दी। इकाई प्रमुख लोकेश कुमार ने अतिथियों का सम्मान तथा किसानों को गोष्ठी में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर आईपीएल के क्षेत्रीय प्रतिनिधि दीपक सोम, आर.के. तिवारी और अरविंद कुमार उपस्थित थे।

Read More मुरादाबाद में बीएलओ सर्वेश सिंह की आत्महत्या पर सामाजिक संगठनों में नाराजगी, शिवसेना ने उठाए गंभीर कदम

इसके उपरांत, विदेशी प्रतिनिधिमंडल ने प्रधान प्रबंधक (आसवनी) रमेश कुमार शर्मा के साथ आईपीएल की डिस्टलरी और सीबीजी इकाई का बारीकी से भौतिक निरीक्षण किया। विदेशी प्रतिनिधिमंडल ने रोहाना कलां के किसान पंकज भगत सिंह, बडकली के ओंकार त्यागी और रामपुर के ठाकुर मांगेराम के खेतों में जाकर गन्ना प्रदर्शन का अवलोकन किया। विदेशी अतिथियों द्वारा किसानों के गन्ना प्लॉटों को देखने से क्षेत्र के किसान बहुत खुश हुए और डॉ. गहलोत के नेतृत्व में आयोजित किसान गोष्ठी की जमकर प्रशंसा की।

Read More मतदाता सूची अद्यतन में उत्कृष्ट योगदान के लिए तीन बीएलओ सम्मानित

संबंधित समाचार