मेरा युवा भारत ने आपदा जोखिम हेतु दिया प्रशिक्षण
विकास खण्ड एका के राष्ट्रीय युवा कॉर्डिनेटर कृष्ण कुमार ने आपदा जोखिम न्यूनीकरण हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बाबा देवहंस डिग्री कॉलेज नवादा जसराना में किया।
नेशनल एक्सप्रेस, जसराना। मेरा युवा भारत फिरोजाबाद युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी मनीष चन्द्र चौधरी के निर्देशानुसार विकास खण्ड एका के राष्ट्रीय युवा कॉर्डिनेटर कृष्ण कुमार ने आपदा जोखिम न्यूनीकरण हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बाबा देवहंस डिग्री कॉलेज नवादा जसराना में किया, जिसमें राज्य स्तरीय प्रशिक्षक मदन गोपाल और राज्य स्तरीय युवा पुरस्कार विजेता अश्विनी कुमार राजौरिया द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि संस्थान प्रबंधक/ प्रधानाचार्य रामवीर सिंह चौहान रहे, प्रशिक्षण में सांप काटना, पानी में डूबना, प्रथम उपचार, जैस अन्य आपदाओं के बारे में प्रशिक्षण दिया, जिसमें युवाओं ने बढ़ - चढ़ हिस्सा लिया, जिसमें वंदना तोमर, प्रीती, ओमपाल सिंह, प्रदीप कुमार, सोनम शर्मा, दिनेश शाक्य सहित समस्त प्रतिभागी उपस्थित रहे।

