पुलिस और खाद्य विभाग ने कार से बरामद की एक कुंतल से अधिक मिठाई

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

पुलिस और खाद्य विभाग की संयुक्त कार्रवाई में बिना नंबर की कार से एक कुंतल से अधिक मिठाई बरामद की।

नेशनल एक्सप्रेस, जसराना। पुलिस और खाद्य विभाग की संयुक्त कार्रवाई में बिना नंबर की कार से एक कुंतल से अधिक मिठाई बरामद की। खाद्य विभाग अधिकारी द्वारा दो मिठाईयों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे हैं। नंबर नहीं होने की वजह से कार का पुलिस ने चालान काटा है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बिना नंबर की कार में मिठाई भरकर जा रही है। पुलिस और खाद्य विभाग की संयुक्त कार्रवाई में कार की डिग्गी में रखी एक कुंतल से अधिक मिठाई बरामद की गई। मिठाई में कलाकंद, सोनपपडी, मिल्ककेक, बूंदी एवं अन्य तरह की मिठाई रखी थी।

प्रथम दृष्टया मिठाई खराब नहीं लगने पर कलाकंद और सोनपपडी का सेंपल लिया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि कार में रखकर जसराना एवं आसपास के क्षेत्र में दुकान करने वाले लोगों को मिठाई की आपूर्ति की जा रही थी थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पांडे ने बताया कि कार पर नंबर अंकित नहीं होने पर चालान काटा गया है। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

संबंधित समाचार