पुलिस प्रशासन ने पकड़ा पटाखों का अवैध गोदाम, किया सीज

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

थाना क्षेत्र के अंतर्गत पैगू रोड पर पुलिस प्रशासन अधिकारियों ने अवैध रूप से बनाए गए पटाखे के गोदाम को पकड़ लिया और सीज कर दिया है।

नेशनल एक्सप्रेस, सिरसागंज (पवन शर्मा)। थाना क्षेत्र के अंतर्गत पैगू रोड पर पुलिस प्रशासन अधिकारियों ने अवैध रूप से बनाए गए पटाखे के गोदाम को पकड़ लिया और सीज कर दिया है। उत्तर प्रदेश में आगामी त्यौहार दीपावली के दृष्टिगत पटाखों के अवैध निर्माण व भंडारण करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के नेतृत्व में थाना सिरसागंज पुलिस टीम ने पेंगू रोड सिरसागंज पर एक गोदाम में पटाखे का अवैध भण्डारण को जप्त लिया और गोदाम को चीज कर दिया गया।

पुलिस व प्रशासन टीम द्वारा अवैध पटाखा भण्डारण करने वाले अभियुक्त आयुष सैनी पुत्र संजय , अभिषेक पुत्र अवनीश को पेंगू रोड सिरसागंज गोदाम से गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार लोगों के कब्जे से 140 कार्टन पटाखा वजन लगभग 40 क्विंटल बरामद किया गया है । विधिक कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।

क्षेत्राधिकारी सिरसागंज अनिवेश कुमार सिंह ने बताया की अवैध रूप से पटाका भंडार कर लिया गया था, जिसे सीज कर दिया गया है। इस कार्रवाई के दौरान एसडीएम एसडीएम धर्मवीर भारतीय, तहसीलदार सुशील कुमार, सीओ अनिवेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी वैभव सिंह , लेखापाल सैफल पनवरिया व पुलिस फोर्स मौजूद रहा ।

संबंधित समाचार