मानसिक स्वास्थ्य व आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं को लेके हुई गोष्ठी
पालीवाल महाविद्यालय में भारत सरकार के द्वारा संचालित नेशनल टास्क फोर्स के तहत उच्च शिक्षण संस्थानों में छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य एवं आत्महत्या की बढ़ती हुई घटनाओं पर विचार विमर्श हेतु गोष्ठी का आयोजन किया गया।
नेशनल एक्सप्रेस, शिकोहाबाद। पालीवाल महाविद्यालय में भारत सरकार के द्वारा संचालित नेशनल टास्क फोर्स के तहत उच्च शिक्षण संस्थानों में छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य एवं आत्महत्या की बढ़ती हुई घटनाओं पर विचार विमर्श हेतु गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में मानसिक स्वास्थ्य एवं आत्महत्या की बढ़ती घटनाएं उसके सुझाव, परामर्श रहा।
जिला समन्वयक डॉ मित्रपाल सिंह ने कहा कि छात्र छात्राएं एकाकी जीवन व्यतीत न करें, अच्छे लोगों के साथ संपर्क में रहे, सकारात्मक सोच वाले बच्चों के साथ रहे। इसके साथ ही कहा गया कि सकारात्मक रुख हमेशा अख्तियार करें और सत्यवादी बने, किसी भी विशेष परिस्थिति में किताबों को अपना मित्र बनाएं तो वे अवसाद की घटनाओं से बच सकते हैं।
क्योंकि अवसाद में पहुंचना ही आत्महत्या का कारण बनता है। मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग करना चाहिए। इस दौरान डॉ. अजय करण चौधरी, शालू अग्रवाल, डॉ आरबी पांडे आदि मौजूद रहे । संचालन डॉ टीएच नकवी ने किया।

