सरदार पटेल जयंती पर टूंडला में विचार गोष्ठी आयोजित
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर शुक्रवार 31 अक्टूबर 2025 को भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, टूंडला। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंतीके अवसर पर शुक्रवार 31 अक्टूबर 2025 को भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पार्टी कैम्प कार्यालय, एटा रोड कस्बा एवं थाना क्षेत्र टूंडला पर जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह की देखरेख में दोपहर 12:15 बजे से आरंभ हुआ।
गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य रामगोपाल उर्फ गोपाल अंजान ने पहुंचकर भाग लिया और सरदार पटेल के योगदान एवं उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं सहित लगभग 40-50 लोग उपस्थित रहे। गोष्ठी में सरदार पटेल के राष्ट्र निर्माण में योगदान, एकता और अखंडता के संदेश पर विस्तृत चर्चा की गई।

