डॉ. राम मनोहर लोहिया की जयंती पर गोष्ठी आयोजित

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

विधानसभा क्षेत्र टूंडला के कैम्प कार्यालय एटा रोड पर रविवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया जी की जयंती के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, टूंडला (विपिन कुमार)। विधानसभा क्षेत्र टूंडला के कैम्प कार्यालय एटा रोड पर रविवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया जी की जयंती के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाराज सिंह धनगर ने कहा कि डॉ. लोहिया का जन्म फैजाबाद जनपद में हुआ था।

उन्होंने समाजवाद की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया। उनके जीवन और विचारों से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष टूंडला संदीप यादव एडवोकेट ने किया।

इस अवसर पर नोरंग सिंह यादव, कमल सिंह दिवाकर, राजीव यादव, विनोद यादव प्रधान, महावीर सिंह बघेल प्रधान, विकास, दिगंबर सिंह धनगर, रामवीर सिंह धनगर, अमित चौधरी, ज्ञानवेन्द्र सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार