दीपावली से पहले खाद्य सुरक्षा का कड़ा अभियान, दूध-मिठाई-घी पर विशेष नजर
दीपावली के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए जिले में खाद्य सुरक्षा और मिलावट पर रोकथाम के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद। दीपावली के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए जिले में खाद्य सुरक्षा और मिलावट पर रोकथाम के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है। जिलाधिकारी रमेश रंजन के निर्देशन में सहायक आयुक्त खाद्य, चन्दन पाण्डेय ने जिले भर में तीन अलग-अलग टीमों का गठन किया है, जो दूध, मिठाई, तेल, घी और पनीर जैसे प्रमुख खाद्य पदार्थों पर विशेष नजर रखेंगे।
टीम को निर्देश दिए गए हैं कि निरीक्षण के दौरान यदि किसी प्रतिष्ठान में छोटी-मोटी कमियां पाई जाती हैं तो तुरंत सख्त कार्रवाई की बजाय सुधार नोटिस जारी किया जाए। इसके साथ ही निर्माताओं, थोक विक्रेताओं और आपूर्तिकर्ताओं पर प्राथमिकता से कार्रवाई करने और साफ-सफाई पर विशेष निगरानी रखने के भी निर्देश दिए गए हैं।
अभियान के पहले दो दिनों में कुल 15 निरीक्षण किए गए और 7 खाद्य प्रतिष्ठानों में सैंपलिंग की गई। अभियान दीपावली तक लगातार जारी रहेगा, ताकि त्योहार पर जनता को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य पदार्थ मिल सकें।
जनता से अपील है कि यदि किसी खाद्य प्रतिष्ठान में गंदगी या मिलावट की जानकारी मिले, तो वह सीधे सहायक आयुक्त खाद्य चन्दन पाण्डेय से वाट्सअप नंबर 9458235661 पर संपर्क कर सकते हैं। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

