टूंडला से लापता किशोर दिल्ली से सकुशल बरामद, बोला—‘मैं खुद चला गया था’

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

एटा रोड स्थित शंभू नगर कॉलोनी से बीते बुधवार दोपहर रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हुआ 17 वर्षीय किशोर प्रियांशु पुत्र प्रकाश आखिरकार सकुशल मिल गया है।

नेशनल एक्सप्रेस, टूंडला (रामपाल चौधरी)। एटा रोड स्थित शंभू नगर कॉलोनी से बीते बुधवार दोपहर रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हुआ 17 वर्षीय किशोर प्रियांशु पुत्र प्रकाश आखिरकार सकुशल मिल गया है। परिजनों की सांसें जो दो दिन से अटकी थीं, वह गुरुवार को पुलिस की मेहनत के बाद आखिरकार लौट आईं।

मामला थाना टूंडला क्षेत्र का है। दिनांक 29 अक्टूबर 2025 को दोपहर करीब 3:45 बजे, प्रियांशु अपने घर से ब्राइट फ्यूचर एकेडमी, एटा रोड टूंडला में ट्यूशन पढ़ने के लिए निकला था, लेकिन न तो वह एकेडमी पहुंचा और न ही घर लौटा। परिजनों की शिकायत पर पिता प्रकाश की तहरीर के आधार पर थाना टूंडला में मु०अ०सं० 472/2025 धारा 137(2) BNS बनाम अज्ञात के तहत गुमशुदगी दर्ज की गई थी।

इसके बाद थाना प्रभारी की अगुवाई में पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सर्विलांस के जरिए किशोर की तलाश शुरू की। आखिरकार गुरुवार को पुलिस नेपरिजनों की मदद से प्रियांशु को सकुशल बरामद कर लिया। पूछताछ में प्रियांशु ने बताया कि वह स्वेच्छा से दिल्ली चला गया था और इस प्रकरण में किसी का कोई दोष नहीं है।

किशोर को आवश्यक कार्रवाई के बाद उसके पिता के सुपुर्द कर दिया गया। थाना प्रभारी टूंडला ने कहा कि—“पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सतर्कता से गुमशुदा किशोर को सुरक्षित वापस लाया गया है। परिजनों से अपील है कि बच्चों पर ध्यान दें और संवाद बनाए रखें।”

Read More उप्र : नोएडा में महिला के साथ दुष्कर्म मामले में आईआईटी-जोधपुर के प्रोफेसर को 10 साल की सजा

संबंधित समाचार