बदनपुर रजवाहा की सिल्ट सफाई व सड़क का गड्ढामुक्ति के कार्य का हुआ शुभारंभ
बदनपुर रजवाहा की सिल्ट सफाई एवं रजवाहा बदनपुर की सड़क का गड्ढामुक्ति के कार्य का शुभारंभ जसराना विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंजी. सचिन यादव द्वारा किया गया।
नेशनल एक्सप्रेस, शिकोहाबाद। बदनपुर रजवाहा की सिल्ट सफाई एवं रजवाहा बदनपुर की सड़क का गड्ढामुक्ति के कार्य का शुभारंभ जसराना विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंजी. सचिन यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर भोगनीपुर नहर ब्रांच खंड के अधिशाषी अभियंता इंजीनियर सुनील कुमार, सहायक अभियंता इंजीनियर वीरेंद्र कुमार, खंड के सहायक अभियंता जुल्फिकार खान
अवर अभियंता इंजीनियर अमित कुमार, इंजीनियर सुरेश चंद एवं इंजी. सीमारानी के साथ साथ अवर अभियंता इंजीनियर विश्वनाथ राठौर, इंजीनियर अभय कुमार, इंजीनियर विनय कुमार, इंजीनियर अनुज कुमार तथा रेवेन्यू स्टाफ और विभागीय ठेकेदार, क्षेत्र के कृषकगण आदि मौजूद रहे।
इस मौके पर हादसा से अभियंता इंजीनियर से सुनीलकुमार ने कहा के क्षेत्र की जनता को अच्छी सुविधा मिली इसके लिए आज निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया है वही बदनपुर रजवाहा की सीट सफाई होने से किसानों को फसल की सिंचाई के लिए पानी भी महिया मिलेगा अंत में अगर अभियंता अमित कुमार ने हाईवे अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

